Entertainment

फरहान : फिल्म में काम करना है फिट रहने का कारण

नई दिल्ली | हालही में रिलीज़ हुई फिल्म वज़ीर के अभिनेता व फिल्मकार फरहान अख्तर का मानना है कि फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदारों के चलते वह फिट हैं। फरहान ने कहा, “मुझे लगता है कि हम (कलाकार) भाग्यशाली हैं, इसका कारण है फिट रहना। आपको प्रस्तुति देने के लिए इसके (फिटनेस)लिए कुछ करना पड़ता है, इसलिए आपको फिट रहने के लिए अधिक प्रेरणा मिलती है।”

फरहान ने फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए 13 महीने तक काम किया। नांबियार के निर्देशन में उन्हें फिट होने की जरूरत थी, जिसके लिए उन्होंने कई महीनों तक छरहरी काया पाने के लिए प्रशिक्षण लिया। यह पूछे जाने पर कि क्या अनियमित वर्कआउट शेड्यूल और खानपान में बदलाव से कलाकारों के स्वास्थ्य में प्रभाव डालता है? उन्होंने कहा, “यह आपको अच्छा दिखाती है।” फरहान की आगामी फिल्म ‘रॉक ऑन!! 2’ है।

=>
=>
loading...