Health

डब्ल्यूएचओ ने विश्व कैंसर दिवस पर चीन को दी चेतावनी

WHO warns China on World Cancer Dayबीजिंग । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चीन को देश में कैंसर से होने वाली मौतों की वृद्धि पर चेतावनी देते हुए लोगों से धूम्रपान को छोड़ने तथा स्वस्थ आहार और जीवनशैली अपनाने की अपील की है। विश्व कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को जारी एक बयान में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि चीन में पिछले साल कैंसर से 28 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जिसमें प्रतिदिन औसतन 7,500 लोगों की मौत हुई।

चीन में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ. बर्नहार्ड स्क्वार्टलैंडर ने कहा, “सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें से अधिकांश मामले रोके जा सकते हैं।” धूम्रपान, शराब के सेवन, अस्वास्थ्यकर आहार और शारीरिक श्रम के अभाव के कारण कैंसर का खतरा बढ़ता है। चीन में 30 प्रतिशत मौतें फेफड़ों के कैंसर से होती हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि इसमें कमी लाने के लिए लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। बीजिंग उन शहरों में शामिल है, जिन्होंने सार्वजनिक क्षेत्रों में धूम्रपान पर रोक लगा दी है।

=>
=>
loading...