दिल्लीः घरेलू इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Daiwa ने दिवाली से ठीक पहले ‘Daiwa-li Smart Utsav Offers’ की शुरुआत की है। Daiwa के इस स्मार्ट उत्सव ऑफर के तहत उसके एलईडी और स्मार्ट टीवी को शानदार छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। Daiwa की इस सेल में 24 इंच से लेकर 50 इंच तक के 4K UHD स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी अपने स्मार्ट टीवी पर 10 महीने की जीरो परसेंट ईएमआई भी दे रही है। Daiwa के इस ऑफर के फायदा 15 नवंबर 2021 तक उठाया जा सकता है। Daiwa के सभी स्मार्ट टीवी webOS TV पर काम करते हैं।
Daiwa के इस फेस्टिव सेल की शुरुआत 1,000 से अधिक रिटेल स्टोर से शुरू हो गई है। इस सेल में Daiwa के 32 इंच और इससे ऊपर के साइज के टीवी को दो साल की वारंटी के साथ खरीदा जा सकता है जिसमें एक साल एक्सटेंडेड वारंटी है। वारंटी के लिए ग्राहकों को My Daiwa एप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत Daiwa के 50 इंच 4K UHD स्मार्ट टीवी को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 43,999 रुपये है।
इस टीवी के साथ भी दो साल की वारंटी मिल रही है। दाइवा के इस 50 इंच वाले टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें webOS Tv दिया गया है। इसके अलावा इसमें बेजललेस डिजाइन, डॉल्बी ऑडियो, HDR10, डुअल वाई-फाई, मिराकास्ट और डुअल बैंड वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
अगले सप्ताह लॉन्च होगी वॉशिंग मशीन
दाइवा-ली स्मार्ट उत्सव पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के सीईओ और संस्थापक अर्जुन बजाज ने कहा, “त्योहारों के इस खास मौके पर अधिकतर लोग अपने घरों को अपग्रेड करने की कोशिश करते हैं। Daiwa की यह फेस्टिव सेल ऐसे लोगों की काफी मदद करेगी। इस सेल में हर वर्ग के ग्राहकों को ख्याल रखा गया है। इस सेल के दौरान ही हम इस महीने के आखिरी सप्ताह में वाशिंग मशीन की नई रेंज और स्मार्ट टीवी के नए मॉडल भी लॉन्च कर रहे हैं।”