दिल्लीः गूगल ने हाल ही में गूगल पिक्सल 6 सीरीज के लिए एंड्रॉयड 12 के अपडेट का एलान किया है। गूगल के इस एलान के बाद अब वीवो ने अपने उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है जिन्हें जल्द एंड्रॉयड 12 आधारित FunTouch OS बीटा का अपडेट मिलेगा। वीवो ने एंड्रॉयड 12 के लिए जिन फोन की लिस्ट जारी है उनमें X,V,Y और S सीरीज के स्मार्टफोन शामिल हैं।
वीवो के कौन-से स्मार्टफोन को कब मिलेगा अपडेट
- नवंबर 2021 के अंत तक – vivo X70 Pro+
- दिसंबर 2021 के अंत तक – vivo X60 Pro+, vivo X60 Pro, vivo X60, vivo V21, vivo Y72 5G
- जनवरी 2022 के अंत तक – vivo X70 Pro, vivo V21e, vivo V20 2021, vivo V20, vivo Y21, vivo Y51A, vivo Y31
- मार्च 2022 के अंत तक – vivo X50 Pro, vivo X50, vivo V20 Pro, vivo V20 SE, vivo Y33s, vivo Y20G, vivo Y53s, vivo Y12s
- अप्रैल 2022 की शुरुआत में – vivo S1, vivo Y19
- अप्रैल 2022 के अंत तक – vivo V17 Pro, vivo V17, vivo S1 Pro, vivo Y73, vivo Y51, vivo Y20, vivo Y20i, vivo Y30
वीवो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी एक्स70 सीरीज को लॉन्च की है। वीवो की इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन भारत में पेश किए गए हैं जो कि Vivo X7 Pro और Vivo X70 Pro+ हैं। वीवो ने अपने इस फोन में खुद का इमेजिंग प्रोसेसर V1 दिया है। इसके अलावा फोन के साथ गिंबल कैमरा का भी सपोर्ट है। वीवो ने अपने इन दोनों फोन Vivo X7 Pro, Vivo X70 Pro+ के लिए ZEIS के साथ साझेदारी की है। दोनों फोन की डिजाइन प्रीमियम है। वहीं Vivo X70 Pro+ की बॉडी सेरेमिक ग्लास की है।
Vivo X70 Pro+ के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज कीमत 79,990 रुपये है और इसकी बिक्री 12 अक्तूबर से होगी। वहीं Vivo X70 Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 46,990 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 49,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 52,990 रुपये है।