लखनऊः नोकिया जल्द ही भारतीय बाजार में अपने नए साल की शुरुआत नए स्मार्टफोन के साथ करने वाला है। Nokia G21 जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है, हालांकि एचएमडी ग्लोबल ने इसके बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन लीक रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया जी-सीरीज का यह फोन Nokia G21 अगले महीने भारत में लॉन्च होगा। फोन के कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं।
कहा जा रहा है कि Nokia G21 तीन रियर कैमरे के साथ लॉन्च होगा जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का होगा। Nokia G21 को दो रैम और स्टोरेज मॉडल में पेश किया जाएंगा। नया फोन पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुए Nokia G20 का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
Nokia G21 की संभावित स्पेसिफिकेशन
Nokia G21 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1600×720 पिक्सल होगा। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा, हालांकि प्रोसेसर के मॉडल के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Nokia G21 को 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में तीन रियर कैमरे होंगे जिनमें एक 50 मेगापिक्सल का होगा और अन्य दो 2-2 मेगापिक्सल के होंगे। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC, GPS, A-GPS, ग्लोनास, Beidou और टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। इसमें 5050mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ क्विक चार्जिंग का सपोर्ट होगा।