NationalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ पहुंचकर ‘न्‍यू अर्बन इंडिया’ कॉन्क्लेव का किया शुभारंभ, यूपी के लोगों को दिया दिवाली होमवर्क

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्‍सव’ कार्यक्रम के तहत आयोजित तीन दिवसीय ‘न्‍यू अर्बन इंडिया’ कॉन्‍क्‍लेव का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्‍होंने 75 ज़िलों के 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत बने घरों की चाभी डिजिटली सौंपीं। उन्‍होंने कई लाभार्थियों से संवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि वह यूपी आए हैं तो एक होमवर्क देने का मन कर रहा है।

यूपी के लोगों को प्रधानमंत्री की तरफ से होमवर्क

उन्‍होंने पीएम आवास पाने वाले परिवारों से कहा कि दिवाली के दिन अपने घर पर दो दीये जरूर जलाएं। उस दिन अयोध्‍या में साढ़े सात लाख दीये जलेंगे। उधर अयोध्‍या में दीये जलेंगे, इधर नौ लाख घरों में दो-दो दीयों का प्रकाश होगा, 18 लाख दीये जलेंगे। यह देखकर भगवान राम भी प्रसन्‍न होंगे।

ई-बस सेवा का हुआ शुभआरंभ

आज पहली बार मैं ऐसी बात बताना चाहता हूं जिसके बाद बड़े-बड़े विरोधी, जो दिन रात हमारा विरोध करने में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, वो मेरा ये भाषण सुनने के बाद टूट पड़ेंगे। मेरे जो साथी झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी जीते थे, उनकी पास पक्की छत नहीं थी, ऐसे तीन करोड़ परिवारों को लखपति बनने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में जो करीब-करीब 3 करोड़ घर बने हैं, आप उनकी कीमत का अंदाजा लगाइए। ये लोग अब लखपति हैं।
प्रधानमंत्री ने बताई पीएम आवास योजना की सफलता
भारत आज पीएम आवास योजना के तहत जितने पक्के घर बना रहा है वो दुनिया के अनेक देशों की कुल आबादी से भी अधिक हैं। 2014 से पहले जो सरकार थी उसने देश में शहरी आवास योजनाओं के तहत सिर्फ 13 लाख मकान ही मंजूर किए थे, इसमें भी सिर्फ 8 लाख मकान ही बनाए गए।  2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है।

 

इसमें से 50 लाख से ज़्यादा घर बनाकर गरीबों को सौंपे भी जा चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी होती है कि देश में आवास योजना के तहत जो घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80% से ज़्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं

=>
=>
loading...