दिल्लीः जिस तरह जितेंद्र गोगी की हत्या की साजिश मंडोली जेल में रची गई थी और जेल से ही फोन कर गोगी की हत्या करने के निर्देश दिए गए थे उसी तरह टिल्लू ताजपुरिया की हत्या करने के लिए मंडोली जेल से निर्देश दिए गए थे। ये निर्देश गोगी की हत्या के बाद ही दे दिए गए थे। तिहाड़ में बंद गोगी गिरोह के गैंगस्टर गुल्लू उर्फ गुलशन और सोनू खडख़ड़ी ने दिए थे। स्पेशल सेल की गिरफ्तार में आए जितेंद्र गोगी गिरोह के चार शूटर ने पूछताछ में ये खुलासा किया है। इसके बाद ये कहा जा सकता है कि जेलों में मोबाइल फोनों का इस्तेमाल थम नहीं रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मानसिंह की टीम ने खेड़ा गांव से गोगी-अशोक प्रधान गिरोह के चार शूटर अनुज उर्फ मोहित(23), हर्ष उर्फ मिथुन(22),सागर राणा उर्फ कॉला(24) और सुमित उर्फ कालू (26) को गिरफ्तार किया था। इन शूटरों ने खुलासा किया है कि गोगी गिरोह की कमान तिहाड़ जेल में बंद व जितेंद्र गोगी के खास रहे रोहित मोई ने संभाल ली है।
रोहित मोई भी गोगी के साथ गुरुग्राम से पिछले वर्ष गिरफ्तार हुआ था। हालांकि रोहित मोई अभी तिहाड़ में बंद हैं ऐसे में जेल से बाहर बॉक्सर व दीपक कराड़ा गिरोह को संभाल रहे हैं। इन शूटरों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि जितेंद्र गोगी की हत्या का बदला लेने के लिए टिल्लू की हत्या करने के लिए गोगी गिरोह के 50 से ज्यादा गुर्गे तैयार हैं। ऐसे में दिल्ली में बड़ी गैंगवार होने की आशंका है।
गिरफ्तार शूटरों ने पूछताछ में ये खुलासा किया है कि उन्हें टिल्लू की हत्या करने से पहले टिल्लू के खास तीन गुर्गे खेड़ा गांव का विशाल मान, वाजितपुर का मोनू और ताजपुर के नरेश की हत्या करनी थी। अभी इन तीनों की हत्या करने के निर्देश दे दिए गए थे। टिल्लू की हत्या करने के लिए रैकी करवाई जा रही थी। रैकी गोगी गिरोह का दूसरा गिरोह कर रहा था। गिरफ्तार शूटरों को तो मौके पर जाकर टिल्लू की उस समय हत्या करनी थी जब टिल्लू को दिल्ली पुलिस मेडिकल जांच के लिए ले जाती या फिर अपराध शाखा उसे सेक्टर-18, रोहिणी स्थित अपने कार्यालय में लाती।
टिल्लू की हत्या के लिए पंजाब से लाए थे हथियार-
शूटरों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि वह हथियार पंजाब से लेकर आए थे। लारेंस विश्रोई ने जग्गू भगवानपुरिया के जरिए गोगी के शूटरों को ये हथियार दिलवाए थे। पुलिस ने शूटरों के कब्जे से नौ पिस्टल व 123 कारतूस बरामद किए है। इनमें से पांच विदेशी पिस्टल हैं।