Uttar Pradesh

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर की फोटो, मालूम चला नाम और पता

लखनऊ। सोशल मीडिया पर इनदिनों एक एक पीली साड़ी वाली पोलिंग अफसर की फोटो खूब वायरल हो रही है। लोग इस पोलिंग अफसर की ख़ूबसूरती और ड्रेसिंग सेन्स की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी सिर्फ इनके ही नाम की चर्चा हो रही है। कुछ लोगों का कहना है कि इनका नाम नलिनी सिंह है और ये मिसेज जयपुर भी रह चुकी हैं। जबकि ऐसा नहीं है।

इन पोलिंग ऑफर असली नाम रीना द्विवेदी है। ये लखनऊ के गोमती नगर की रहने वाली हैं। ये लखनऊ के पीडब्‍लूडी विभाग में कनिष्‍ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं।

वायरल हो रही यह तस्‍वीर 5 मई 2019 यानी चुनाव से एक दिन पहले की है। उस दिन रीना द्व‍िवेदी लखनऊ के नगराम में बूथ नंबर 173 पर थीं। वह चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थीं।

रीना ने बताया कि मैं तो केवल अपनी ड्यूटी कर रही थी। मेरा नाम मतदान करवाने के लिए नॉमिनेट हुआ था। मैं अपनी टीम के साथ ईवीएम लेकर लौट रही थी तभी किसी पत्रकार ने मेरी फोटो खींच ली।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH