Lifestyle

मानसून में करें वाटरप्रूफ मेकअप, रहेगा टिकाऊ

मानसून में वाटरप्रूफ मेकअप के टिप्स , मानसून में वाटरप्रूफ मेकअप रहेगा टिकाऊwaterproof makeup

मानसून में वाटरप्रूफ मेकअप के टिप्‍स

नई दिल्ली| मानसून के दौरान बारिश या पसीने से मेकअप निकल आने का अंदेशा बना रहता है, ऐसे में वाटरप्रूफ मेकअप करें, जो आपके चेहरे पर टिका रहेगा।

मानसून में वाटरप्रूफ मेकअप के टिप्स , मानसून में वाटरप्रूफ मेकअप रहेगा टिकाऊ
waterproof makeup

भारती तनेजा की आल्प्स ब्यूटी क्लिनिक की कार्यकारी निदेशक और मेकअप विशेषज्ञ गुंजन गौर ने टिकाऊ मेकअप के संबंध में ये जानकारियां दी हैं:

यह भी पढ़ें- घबराएं नहीं, ऑयली स्किन के भी हैं कई फायदे

* मानसून में वाटरप्रूफ मेकअप उत्पादों का इस्तेमाल करना आसान उपाय है। आप चाहे तो ‘टू-वे’ काम्पैक्ट पाउडर और फाउंडेशन भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप हल्के गीले स्पॉन्ज से लगा सकती हैं या सूखे पाउडर के तौर पर भी लगा सकती हैं।

* हमेशा लिपस्टिक, मस्कारा और लाइनर का दो कोट लगाएं, ताकि ये ज्यादा देर तक टिके रहें।

* किसी भी उत्पाद को खरीदते समय उसके बारे में अच्छी तरह से पढ़ लें कि वह वाटरप्रूफ है या नहीं या कितने घंटे तक वह टिका रह सकता है।

* पाउडर ब्लश के बजाय आप क्रीम ब्लश इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप थोड़ा और कलर और उभार चाहती हैं तो क्रीम ब्लश के ऊपर से पाउडर ब्लश लगाएं, ताकि यह आपके गालों पर ज्यादा देर तक टिका रहे, जो आपके चेहरे पर चमक व कलर लाने के साथ ही खूबसूरती भी बढ़ाता है।

=>
=>
loading...