National

यासीन मलिक गिरफ्तार, मीरवाइज नजरबंद

श्रीनगर, 3 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन मोहम्मद यासीन मलिक को बुधवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, वरिष्ठ अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद किया गया है।

मलिक को अबी गुजर पार्टी कार्यालय से एहतियातन हिरासत में लिया गया।

इससे पहले, अधिकारियों ने मीरवाइज उमर फारूक को श्रीनगर के बाहरी इलाके के उनके निगीन स्थित निवास में नजरबंद कर दिया।

नजरबंद किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मीरवाइज उमर ने ट्वीट किया, तीन दिनों के बाद फिर से नजरबंद कर दिया गया। उन्मादी तानाशाह राज्य की बदहवासी दिन प्रतिदिन और गंभीर होती जा रही है।

=>
=>
loading...