Entertainment

रणविजय ने किया भूटान के प्रधानमंत्री के साथ डिनर

IndiaTvad4942_ranvijay-singh

मुंबई | अभिनेता रणविजय सिंह भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के साथ डिनर करने का मौका पाकर बेहद खुश हैं। उन्होंने शेरिंग तोबगे को अच्छे और विनम्र व्यक्ति के रूप में वर्णित किया। वह रियलिटी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 8’ और ‘पुकार-कॉल फॉर द हीरो’ धारावाहिक में काम कर चुके हैं।

इसके साथ उन्होंने ‘मॉड’, ‘एक्शन रिप्ले’ और ‘लंदन ड्रीम्स’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वह भूटान ‘एमटीवी रोडीज 14’ की शूटिंग करने पहुंचे थे। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे के साथ डिनर किया। बहुत ही अच्छे और विनम्र व्यक्ति हैं, जो भूटानी टाई मैंने पहनी है मुझे बहुत अच्छी। हमने कई चीजों के बारे में बातचीत की, जिसमें से ज्यादातर भारत और भूटान के युवाओं के बारे में थी।”

=>
=>
loading...