Uncategorized

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया, जमीन पर बैठकर दिया धरना

लखनऊ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। वो सीतापुर प्रियंका गांधी से मिलने जा रहे थे। यह संभवत: पहला मौका है, जब किसी मुख्यमंत्री को हवाईअड्डे से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गई है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी और पी.एल. पुनिया, जो उन्हें लेने के लिए हवाई अड्डे पर गए थे, उनको प्रवेश से वंचित कर दिया गया था। बघेल, जो उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक भी हैं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने के लिए सीतापुर जाने वाले थे, जो सोमवार से नजरबंद हैं।

उन्होंने कहा, मैं यहां अपने नेता से मिलने आया हूं, लेकिन ये लोग मुझे एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दे रहे हैं। मैं यहां बैठा हूं और अपने नेता से मिले बिना वापस नहीं जाऊंगा। मैं लखीमपुर नहीं बल्कि सीतापुर जा रहा हूं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH