Uttar Pradesh

लखनऊ में गरीब बच्चों को मिठाइयां खिलाकर मनाया गया आजादी का जश्‍न

 

लखनऊ। आज़ादी की 70वीं सालगिरह के अवसर पर राजधानी में फाइटर स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल सोसायटी की ओर से नेता जी पार्क में झंडा फहराया गया। मौके पर राजकीय ग्राउंड में फाइटर क्लब के सदस्‍यों ने पौधे भी लगाए। साथ ही गरीब बच्चों को मिठाई खिलाई और उपहार बांटे।

​बता दें कि भले ही ​देश में मेक इन इंडिया की बयार बह रही हो लेकिन लखनऊ की तंग गलियों में ​रहने वाले इन मासूम बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देने के लिए निशातगंज का फाइटर स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल सोसायटी हरसंभव मदद करता है। वह भी बिना किसी सरकारी अनुदान के।

कार्यक्रम में फाइटर स्पोर्ट्स एण्ड कल्चरल सोसायटी की पूरी टीम अध्यक्ष संजीव सिंह, उपाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अवध किशोर त्रिपाठी, महामंत्री तिवेन्द्र सिंह नंदा, कोषाध्यक्ष पवन द्विवेदी, सहित रोहित बाजपेय,राज बिष्ट ,लक्ष्मी निगम, मुकेश कनौजिया, गिरीशचंद्र वैश्य, सुनील दीक्षित, अरुन,आशीष मो० जुनैद आदि उपस्थित रहे |

OMG: कुर्सी को लेकर सिद्धू का कपिल शर्मा से हुआ झगड़ा 

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar